अल्मोड़ा, अप्रैल 25 -- रानीखेत । पीजी कालेज में एनएसएस, एनसीसी, रेड क्रॉस क्लब तथा रोवर्स-रेन्जर्स इकाइयों की तरफ से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित हुआ। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित शिविर में राजकीय अस्पताल रानीखेत के डॉ. अमरजीत सिंह व नर्सिंग ऑफिसर दीपशिखा ने छात्र छात्राओं के स्वाथ्य का परीक्षण किया। लगभग 300 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। प्राचार्य डॉ. पुष्पेश पांडे ने इस पहल की सराहना की। डॉ. अमरजीत सिंह ने सभी से स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की। इस अवसर पर डॉ प्रमोद, डॉ रेखा, पारुल, डॉ शंकर, डॉ बबिता आदि ने भी सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...