अल्मोड़ा, जून 24 -- सांस्कृतिक समिति की ओर से मिशन इंटर कॉलेज में कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला हुई। प्रशिक्षण के भविष्य को लेकर समिति ने प्रशिक्षकों और अभिभावकों के साथ बैठक कर नियमित रूप से बालिकाओं और महिलाओं को कथक नृत्य में पारंगत करने पर चर्चा हुई। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रशिक्षणार्थियों को फ्योंली, बुरांश और ऐपण समूह में विभाजित कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। महिलाओं और बालिकाओं में कार्यशाला को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। गुजरात से आए मुख्य प्रशिक्षक जिगर रजनीकांत भट्ट, सहयोगी प्रशिक्षक डॉ निष्ठा देसाई और छह कथक प्रशिक्षित छात्राएं प्रशिक्षार्थियों को दो सत्रों में प्रशिक्षण दे रहे हैं। प्रशिक्षकों और अभिभावकों के बीच बैठक हुई। इसमें कार्यशाला में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षार्थियों की भविष्य में प्रशिक्षण जारी रखने पर सहमति बन...