अल्मोड़ा, सितम्बर 22 -- रानीखेत। रानीखेत नगर और चौबटिया में मां दुर्गा पूजा महोत्सव शुरू हो गया है। नगर के गांधी चौक में मां दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के बैनर तले सुबह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके बाद तमाम अनुष्ठान सम्पन्न हुए। समिति के अध्यक्ष अजय बबली ने बताया कि पंडाल में दिन भर भजन कीर्तनों की धूम रहेगी। शाम के वक्त महा आरती का आयोजन होगा। उधर चौबटिया में क्लास यात्रा के साथ महोत्स्व की शुरुआत हुई। पूरे क्षेत्र में महिलाओं ने भव्य क्लास यात्रा निकाली। बाद में पंडाल पर तमाम अनुष्ठान संपन्न कराये गए। नगर के झूला देवी, कालिका, हरडा देवी मंदिरों में पूजा अर्चना को सुबह से ही श्रद्धालु उमड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...