अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- देहरादून में संपन्न 54वीं क्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता में रानीखेत के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। हिल टाइगर्स ताइक्वांडो एकेडमी के आठ खिलाड़ियों ने कुल आठ पदक जीते हैं। रानीखेत के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने कुल पांच स्वर्ण पदक और तीन कांस्य पदक अपनी झोली में डाले। एकेडमी के निदेशक काव्य तलरेजा ने बताया कि 48-51 किलोग्राम वर्ग में करण चंद्र, 41-45 किग्रा में हिमांशु बिष्ट, 51-55 किग्रा में मानस भगत और 55-58 किग्रा में पंकज नैनवाल ने स्वर्ण पदक जीते हैं, जबकि 38-41 किग्रा में गुणवंश चंद्र, 25-27 किग्रा में दीक्षा डांगी और 29-32 किग्रा में मानवी ने कांस्य पदक जीते। प्रशिक्षक काव्य तलरेजा, एपीएस के प्रधानाचार्य कमलेश जोशी, बृजेश जोशी, दीपक नेगी, ललित बिष्ट ने कहा कि खिलाड़ियों ने रानीखेत का मान बढ़ाया है। उन्होंने ...