अल्मोड़ा, जून 20 -- रानीखेत। डिप्लोमा पशु चिकित्सा सेवा संघ अल्मोड़ा जिला इकाई ने पशु धन प्रसार अधिकारी के पद धारण की योग्यता एक वर्ष कम करने का विरोध किया है। जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रौतेला और महासचिव हर्षवर्धन का कहना है कि पशुधन प्रसार अधिकारी ग्रास रूट वर्कर है। प्रशिक्षण अवधि घटा दिए जाने से तमाम तरह के नुकसान होंगे। तय हुआ कि इस संबंध में संघ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात भी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...