अल्मोड़ा, अगस्त 11 -- रानीखेत। जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियां नगर में शुरू हो गई हैं। नगर में जन्माष्टमी की झंकियों कर गौरवशाली अतीत रहा है, लेकिन धीरे धीरे यह परम्परा सिमट सी गई है। शिव मंदिर कमेटी ने प्रतियोगिता के माध्यम से इस परम्परा के संरक्षण कर संकल्प लिया है, इस बार 15 से 17 अगस्त तक झांकी प्रतियोगिता कर आयोजन होना है, प्रतियोगिता को लेकर विभिन्न क्लब झांकी निर्माण की तैयारी शुरू कर दी है। प्रतियोगिता को लेकर युवाओ में उत्साह है। झांकी निर्माण के लिए युवा लोगों से सहयोग की अपील भी कर रहे हैं। स्थानीय लोग और व्यापारी स्वेच्छा से सहयोग राशि भी प्रदान कर रहे हैं। महाकाल क्लब, लिटिल कृष्णा क्लब, दुर्गा क्लब, चेतना क्लब सहित अन्य क्लब प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। संयोजक अगस्त लाल साह ने लोगों से बच्चों को प्रोत्साहित करने की अपी...