अल्मोड़ा, अगस्त 17 -- रानीखेत में कृष्ण जन्माष्टमी पर सजने वाली झांकियों का गौरवशाली अतीत रहा है। लेकिन सहयोग के अभाव में धीरे धीरे ये प्रथा दम तोड़ रही है। अब प्रतियोगिता के माध्यम से झांकियों के पुराने गौरव को वापस लाने के प्रयास चल रहे हैं। शिव मंदिर समिति लोगों के सहयोग से इसके लिए आगे आई है। देर रात तक नगर के जरूरी बाजार क्षेत्र में युवाओं द्वारा सजाई गई झांकियां लोगों का मन मोह रही हैं। झांकियों को देखने के लिए लोग देर रात तक बाजार आते हैं। इस बार लिटिल गणेशा क्लब, माखन चोर क्लब, जय बजरंगबली क्लब, जय हनुमान क्लब, माँ नन्दा देवी क्लब, जय महाकाल क्लब, पंचेश्वर महादेव क्लब, लिटिल कृष्णा क्लब, नटखट क्लब, जय राधे क्लब, चेतना क्लब, जय दुर्गा क्लब से जुड़े लोगों ने बाल कृष्ण के मक्खन चुराने की झांकी, शिव तांडव झांकी सहित तमाम तरह की झांकिय...