अल्मोड़ा, सितम्बर 18 -- रानीखेत। छावनी परिषद का स्वच्छता अभियान शपथ ग्रहण के साथ शुरू हुआ। स्वच्छता अधीक्षक एपी सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने शपथ ली। दो अक्टूबर तक अब प्रत्येक वार्ड, बाजार में अभियान चलेगा। उधर एसएसबी सीमांत मुख्यालय का स्वच्छोत्सव थीम पर अभियान जारी है। कार्मिकों के साथ-साथ स्थानीय नागरिकों को भी व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से सफाई गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह अभियान दो अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...