अल्मोड़ा, अगस्त 13 -- रानीखेत नगर में मुस्लिम समाज और छावनी परिषद की तरफ से तिरंगा बाइक रैली निकाली गई। बाइकों में सवार कर्मचारियों ने पूरे बाजार क्षेत्र में रैली निकालकर लोगों को स्वतंत्रता का महत्व बताया। सीईओ कुणाल रोहिला के नेतृत्व में रैली पूरे बाजार से होकर निकली। मुस्लिम समाज के लोगों ने भी जयकारों के साथ बाइक रैली निकाली। रैली में जामा मस्ज़िद सदर मो इरफान, सोहेब भाई, नईम खान, सोनू सिद्दीकी, अनवर राजा, मो दानिश, कामरान कुरैशी, नावेद अनीस, मो वाज़िद, मो अरबाज़, मुनव्वर अली, गुलशेर खान, अबरार बक्श, मो एज़ाज़, मेहराज, निसार आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...