अल्मोड़ा, नवम्बर 28 -- रानीखेत में काजल, सुमित और भारत के मॉडल रहे अव्वल रानीखेत। भुजान स्थित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं ने आकर्षक विज्ञान मॉडलों की प्रस्तुति देकर सभी का मण मोह लिया। भारत श्रेष्ठ भारत, गरीब कल्याण विषय पर आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में काजल, सुमित, और भारत ने बाजी मारी। विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। गणित और विज्ञान वर्ग की प्रतियोगिताओं के जूनियर व सीनियर वर्ग में विशाल रावत, गौरव रावत, हर्षित, प्रमोद, अराध्या, सुमित, दिव्यांशु, मीरा और निशा ने बाजी मारी।विद्यालय की छात्राओं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। क्षेत्र पंचायत सदस्य महिपाल सिंह बिष्ट सहित अभिभावकों ने बच्चों के प्रयासों को सराहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...