अल्मोड़ा, दिसम्बर 20 -- रानीखेत में एपीएस के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र के कमाडेंट ब्रिगेडियर एसके यादव ने विभिन्न गतिविधियों के अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित किया। प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत की। बालवाटिका नृत्य, अंग्रेज़ी नाटक, कुमाऊनी नृत्य, माइम एक्ट, अंग्रेज़ी समूह गीत, नृत्य नाटिका, हिंदी नाटक एवं हरियाणवी नृत्य ने दर्शकों का मन मोह लिया। विद्यालय के मेधावी छात्रों तथा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एसके यादव ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उन्हें अनुशासन, परिश्रम एवं राष्ट्रसेव...