अल्मोड़ा, मई 21 -- रानीखेत। यहां हजरत कालू सय्यद बाबा की मजार पर उर्स समारोह शुरू हो गया है। समारोह के उपलक्ष्य में बुधवार को अंतरविद्यालयी कला तथा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के कला वर्ग के तहत तीन तथा निबंध में दो वर्ग बनाए गए थे। उर्स कमेटी के खादिम मो. मोहसिन ने बताया कि बच्चों के बीच उर्स समारोह के अवसर पर पहली बार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। अव्वल प्रतिभागियों को बाद में सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में 12 से अधिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छावनी के राजेंद्र कुमार पंत एवं संचालन शिक्षक मोहम्मद नासिर और हसीना सिद्दीकी ने किया। मोहम्मद मारूफ, अरशद हुसैन, धीरज कुमार, मनीष कुमार, अमन खान, इरशान आदि ने सहयोग किया। इससे पूर्व मंगलवार की देर शाम मजार पर कुरान ख्वानी के साथ उ...