अल्मोड़ा, नवम्बर 17 -- रानीखेत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शताब्दी वर्ष के व्यापक गृह सम्पर्क का कार्यक्रम रानीखेत में शुरू हो गया है। प्रत्येक परिवार तक संघ की विचारधारा को पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम एक महीने तक चलेगा। विभिन्न टोलियां घर घर जाकर संपर्क करेंगी। यह कार्यक्रम संघ के सौ वर्ष पूरे होने पर आयोजित किया गया है। स्वयं सेवकों ने कहा कि संघ समाज की सहभागिता को लेकर भी कार्यक्रम आयोजित करेगा। इस दौरान दीप भगत, मोहन नेगी, धर्मानंद जोशी सहित कई स्वयंसेवी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...