अल्मोड़ा, नवम्बर 26 -- लोनिवि निर्माण खंड के अभियंताओं के निलंबन आदेश से उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों में भारी आक्रोश है। विरोध में काला फीता बांधकर कार्यस्थल बहिष्कार शुरू कर दिया गया है। लोनिवि विश्राम गृह परिसर में नारेबाजी की। बुधवार को उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग रानीखेत इकाई के अलावा जनपदीय कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों, पदाधिकारियों ने नारेबाजी की और कार्य स्थल बहिष्कार किया। मंडल कार्यकारिणी के दिशा-निर्देश पर 29 नवंबर तक बहिष्कार जारी रहेगा। तय हुआ कि मंडल कार्यकारिणी के दिशा निर्देश पर आगे आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में संघ की स्थानीय इकाई से अभियंता ललित सिंह सिराड़ी, जिला सचिव कमल साह, पंकज कुमार, एई जेसी पांडेय, एमएल वर्मा, केएस बिष्ट, नम्रता बंगारी, ब...