अल्मोड़ा, अगस्त 19 -- मां नंदा-सुनंदा महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 28 अगस्त से शुरू होने वाले इस महोत्सव में इस बार महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के बीच तमाम तरह की प्रतियोगिताएं होंगी। सांस्कृति दल लोक संस्कृति की छटा बिखेरेंगे। तीन सितंबर को सांस्कृतिक जुलूस के साथ मां नंदा का भव्य डोला निकलेगा। 28अगस्त को मां नंदा -सुनंदा मूर्ति निर्माण के लिए माधव कुंज रायस्टेट से कदली वृक्ष लाए जाएंगे। बाल कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समिति के सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने बताया कि 29 अगस्त विद्यालयी बच्चों की तीन वर्गों में अंतरविद्यालयी चित्रकला प्रतियोगिता तथा नवीं और 12वीं के विद्यार्थियों और महिलाओं, महाविद्यालय छात्राओं की मेंहदी प्रतियोगिता होगी। 30 अगस्त को विद्यार्थियों और महिलाओं, महाविद्यालय विद्यार्थियों की ऐपण प्रतियोगिता...