अल्मोड़ा, सितम्बर 1 -- नंदा देवी महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम जारी है। अंतरविद्यालयी समूह लोकनृत्य व महिलाओं की छपेली नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतिभागियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिताओं को लेकर महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अंतर विद्यालयी समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में सरस्वती शिशु मंदिर, जूनियर वर्ग में राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पहले स्थान पर रहे। निर्णायक डा. रजनी भट्ट, ज्योति साह रही। महिलाओं की छपेली नृत्य प्रतियोगिता में नंदा -सुनंदा महिला समूह ने प्रथम, बद्री व्यू महिला ग्रुप ने द्वितीय और नारी शक्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक सांस्कृतिक समिति के उपाध्यक्ष राजेंद्र पंत रहे। विजेता प्रतिभागियों को सांस्कृतिक संयोजक विमल सती ने पु...