अल्मोड़ा, नवम्बर 7 -- लोगों ने कहा 25 साल बाद भी जिले नहीं बन पाना दुर्भाग्यपूर्ण घोषित जिले को अस्तित्व में लाने के लिए बनेगी आंदोलन की रणनीति रानीखेत, संवाददाता। राज्य निर्माण की रजत जयंती के उपलक्ष्य में सरकार को घोषित जिलों की याद दिलाने को लेकर विभिन्न संगठनों ने नगर में मशाल जुलूस निकाला। तय हुआ कि अब सरकार पर दबाव बनाने के लिए वृहद आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। 2011 में रानीखेत, डीडीहाट, कोटद्वार और यमुनोत्री को जिला बनाने की घोषणा हुई, लेकिन जिले अस्तित्व में नहीं आ सके। इसके बाद से ही नए जिलों का मामला ठंडे बस्ते में है। इधर अब राज्य निर्माण के 25 साल पूरे होने पर लोगों ने सरकार को जिलों की याद दिलाने के लिए नगर के केमू स्टेशन से विजय चौक तक मशाल जुलूस निकाला और तत्काल घोषित जिलों को अस्तित्व में लाने की मांग उठाई। जिसमें उक्रां...