अल्मोड़ा, जून 7 -- रानीखेत। नगर में बकरा ईद (ईद-उल-अज़हा) का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया।सुबह जमा मस्जिद में नमाज़ अदा की गई। इमाम लईक अहमद ने नमाज़ पढ़ाई और देश में अमन, चैन की दुआ मांगी गई। जमा मस्ज़िद सदर मो इरफान ने बताया कि नमाज अदा करने के लिए दूर दराज से भी लोग पहुंचे थे। देश की तरक्की, अमन-ओ-सुकून, भाईचारे और इंसानियत की सलामती की फरियाद की गई। वहां मो अफ़ज़ल, सोनू सिद्दीकी, जुबैद अहमद, शकील अहमद, मो ईशान, मो शाहनवाज़, नईम खान, मो फहीम, मो अरबाज़, मो मोईन, मो मुर्तज़ा, मो ज़ीशान, मो उस्मान, समद सिद्दीक, मो उस्मान, मो सुलेमान, मो दानिश, मुन्नवर अली, अमन शेख़, शाकिर खान, मो आमिल, मो शादाब सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...