अल्मोड़ा, सितम्बर 12 -- रानीखेत। पर्यटन नगरी में रामलीला महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चिलियानौला नगर पालिका क्षेत्र में आठ अक्टूबर से प्रस्तावित रामलीला समारोह को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। इन दिनों प्राचीन शिव मंदिर परिसर में कलाकार तालीम ले रहे हैं। इसमें स्थानीय युवाओं और कलाकारों को संवाद, अभिनय, गायन और मंच संचालन की विशेष बारीकियां सिखाई जा रही है। वरिष्ठ कलाकारों के निर्देशन में युवा कलाकार उत्साह के साथ तालीम में हिस्सा ले रहे हैं। रामलीला कमेटी चिलियानौला बधाण के अध्यक्ष सुंदर सिंह कुवार्बी ने बताया कि रामलीला के आयोजन को लेकर लोगों में उत्साह है। नए कलाकारों को उचित मंच भी इस आयोजन से मिलेगा। सांस्कृतिक एकता भी बनी रहेगी। पालिकाध्यक्ष अरुण रावत ने कहा कि सभी के सहयोग से भव्य आयोजन किया जा रहा है। वहां दीप जोशी, मनोज ...