अल्मोड़ा, अप्रैल 30 -- क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के तत्वावधान में नर सिंह में आयोजित अंडर 19 पुरुष जिला क्रिकेट लीग में मंगलवार को रानीखेत क्रिकेटर्स ने सर्विसेस क्लब अल्मोड़ा को 209 रन से हरा दिया। रानीखेत क्रिकेटर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी की और 39.1 ओवरों में 301 रन में पूरी टीम आउट हो गई। जवाब देने उतरी सर्विसेज की टीम 19 ओवर में मात्र 92 रन ही बना सकी। इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के संरक्षक संजय मेहरा, प्रदीप मेहरा, अध्यक्ष हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, उप सचिव धीरज वर्मा, दीप उपाध्याय, परम मेहरा, कैलाश मेहरा, राहुल नेगी आदि मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका विजय आर्या एवं मानस ने निभाई। जबकि हिमांशु स्कोरर रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...