अल्मोड़ा, जुलाई 21 -- सावन महीने के पहले सोमवार को नगर के शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। तड़के लोग नगर के पंचेश्वर महादेव मंदिर, चिलियानौला के प्राचीन शिव मंदिर, हरड़ा देवी स्थित शिव मंदिर, बिनसर महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंच गए। बारी बारी से मंदिरों में पूजा हुई। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के शिव मंदिर में बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहे। सावन माह के पहले सोमवार को मंदिर में शिवलिंगों की पूजा की गई। दूध और जल से अभिषेक किया गया। इससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...