अल्मोड़ा, अक्टूबर 4 -- रानीखेत। नगर के कुंपुर लालकुर्ती में रामलीला महोत्सव जारी है। राम और भरत संवाद के दृश्यों का भावपूर्ण मंचन किया गया। यहां राम की भूमिका संजय पंत और भरत की भूमिका अमित हर्बोला ने निभाई। रामलीला का लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। चित्रकूट में भरत और श्री राम का मिलन होता है। भरत बड़े भाई राम को पिता दशरथ के निधन की सूचना देते हैं, श्री राम से अयोध्या चलने का आग्रह करते हैं। इस पर श्री राम भरत से कहते हैं कि 'भरत वीर पलट जाओ घर को, पलट जाओ पलट जाओ घर को' समझाने बुझाने के बाद भरत भगवान राम की पादुकाओं को लेकर आयोध्या लौट आते हैं। दशरथ मरण सहित तमाम अन्य दृश्यों का भी मंचन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...