अल्मोड़ा, जून 3 -- मांगें पूरी नहीं होने से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ से जुड़े विक्रेताओं में खासा आक्रोश है। गल्ला विक्रेताओं ने यहां संयुक्त मजिस्ट्रेट राहुल आनंद को ज्ञापन सौंपा। चेतावनी दी कि लंबित मांगों का समाधान नहीं होने तक सरकारी खाद्यान्न गोदाम से नहीं उठाया जाएगा। संयुक्त मजिस्ट्रेट से मिले सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि कोविड काल से उनकी कई समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है। लंबित बिलों का आज तक भुगतान नहीं हुआ है। इस कारण विक्रेताओं के सम्मुख कई समस्याएं खड़ी हो रही हैं। तमाम कोशिशों के बावजूद सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। मुख्य मांगों का निराकरण नहीं होता तो कोई भी गल्ला विक्रेता राशन बेचने का कार्य नहीं करेगा। ज्ञापन में कहा गया कि सरकारी गल्ला विक्रेताओं को मानदेय देने, गोदाम ...