अल्मोड़ा, नवम्बर 29 -- संयुक्त मजिस्ट्रेट ने जन समस्याओं के निराकरण को लेकर यहां प्राथमिक विद्यालय टूनाकोट सेरा में जनता चौपाल लगाई। इस दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों और जंगली जानवरों से फसलों को हो रहे नुकसान का मामला जोर शोर से उठा। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने विभागीय अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण कर जन समस्याओं से निजात दिलाने के निर्देश दिए। टूनाकोट सेरा में फसलों, सब्जियों का प्रचुर मात्रा में उत्पादन होता है। फसलों के लिए यहां सिंचाई नहरें बनाई गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नहरें लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के कारण फसलों की सिंचाई करने में दिक्कतें हो रही हैं। रही सही कसर जंगली जानवर पूरी कर देते हैं। बिजली, पानी से संबंधित समस्याएं भी जोर शोर से उठाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...