अल्मोड़ा, अक्टूबर 13 -- रानीखेत। आर्मी पब्लिक स्कूल के छात्र उत्कर्ष बिष्ट ने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की परीक्षा में उन्हें ऑल इंडिया स्तर पर 186वीं रैंक प्राप्त हुई है। उनका चयन एनडीए -155 कोर्स के लिए 34-एसएसबी प्रयागराज, उत्तर प्रदेश से हुआ है। उत्कर्ष स्प्रिंग फील्ड निवासी हैं, उनके पिता बहादुर सिंह बिष्ट तथा माता दीपा बिष्ट ने बताया कि उत्कर्ष बचपन से hi मेधावी छात्र रहे हैं, विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में उनकी प्रतिभा में निखार आया है। प्रधानाचार्य कमलेश जोशी ने उत्कर्ष बिष्ट को इस उपलब्धि पर उनके उज्जवल भाष्य की कामना की, कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...