अल्मोड़ा, मई 27 -- रानीखेत। यहां गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल के आठ छात्र छात्राओं ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिनमें सातवीं के छात्र हरिप्रीत सिंह और छात्रा वंदिता बिष्ट, छठी के छात्र कुनाल देव, कुशाग्र मेहरा, मानविक, मौलिक सिंघल, निशांत चन्द्रा और छात्रा कृतिका देव शामिल हैं। विद्यालय प्रसाशन ने छात्र छात्राओं के प्रयासों की सराहना की है। विद्यालय की प्रबंधक रमा माहरा ने कहा कि विद्यार्थियों ने इस परीक्षा के लिए कदी मेहनत कि थी। उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सफलता पर विद्यालय प्रबंध समिति और शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र -छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...