अल्मोड़ा, नवम्बर 15 -- बार काउंसिल रानीखेत ने शनिवार को हड़ताल कर न्यायिक कार्यों से दूरी बनाए रखी। उन्होंने न्यायालय भवनों में समुचित चैंबर बनाने की मांग की। जिससे उन्हें और पक्षकारों को सुविधा मिल सके। अधिवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में जहां भी नए न्यायालय भवन बन रहे हैं, वहां अधिवक्ताओं के लिए समुचित चैंबर का निर्माण आवश्यक है। चैंबर न होने से उन्हें फाइलों के संचालन, परामर्श कार्य और पक्षकारों से मिलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने राज्य सरकार से तुरंत प्रभावी कदम उठाने की अपील की। बार काउंसिल रानीखेत के अध्यक्ष विजय प्रकाश पांडे ने बताया कि प्रदेश में जहां भी न्यायालय भवनों का निर्माण हो, वहीं अधिवक्ताओं के चैंबर भी अनिवार्य रूप से बनाए जाएं, ताकि न्यायिक व्यवस्था अधिक सुचारू रूप से संचालित हो सके। उन्होंने चेतावनी दी कि...