रुद्रपुर, मई 4 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रानीखेत के सिंचाई विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पर पहले पत्नी को धोखे में रखकर दूसरी शादी करने का आरोप है। मामले में पीड़िता ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है। एसएसपी के निर्देश पर शनिवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बगवाड़ा निवासी आरती सिंह ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि 16 मई 1997 को उनकी शादी ग्राम पिलुवा जलालाबाद जिला शाहजहांपुर निवासी आकाश सिंह पुत्र मुन्ना सिंह चौहान से हुई थी। वर्तमान में उनके पति आकाश रानीखेत जिला अल्मोड़ा में सिंचाई विभाग में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी हैं। शादी के दो माह बाद उनके पति को नलकूप खंड हल्द्वानी में नौकरी मिल गई। शादी के बाद उनके दो बच्चे हुए। वहीं पति का हल्द्वानी से रुद्रपुर स्थानांतरण होने पर वह भी बच्चे के साथ रुद्रपुर सरकारी...