अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- रानीखेत। यानिकी इंटरनेशनल फ्रांस वालंटियर्स इन इंडिया (आईएफआईवीआई) परियोजना के तहत सर्विस सिविक मिशन पूरा होने के बाद रानीखेत की रितिका पांडेय वापस लौट आई हैं। फ्रांस से लौटने पर दिल्ली स्थित फ्रेंच दूतावास में समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि फ्रांस के राजदूत थिएरी माथू और कार्यकारी निदेशक यान डेलुनाय वालंटियर्स को प्रमाण पत्र सौंपे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...