हल्द्वानी, जुलाई 15 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। इंद्रानगी रेलवे फाटक के पास मंगलवार सुबह पांच बजे दिल्ली से काठगोदाम आ रही रानीखेत एक्सप्रेस की ट्रेन की चपेट में दो युवक आ गए। इससे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक घायल को चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर किया है। जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब पांच बजे इन्द्रानगर रेलवे फाटक के पास दोनों युवक पटरी के किनारे चल रहे थे। इस बीच वह रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर घायल हो गए। घायलों को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन लाया गया। यहां से जीआरपी ने उनको सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान शनि बाजार रोड इंद्रानगर निवासी 20 वर्षीय जीशान पुत्र असफर खां ने दम तोड़ दिया। जबकि घायल उजाला नगर निवासी 25 वर्षीय मोहसिन पुत्र अमीर अहमद को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हु...