अल्मोड़ा, मई 18 -- उपजिला चिकित्सालय में लैप्रोस्कोप मशीन की स्थापना हो गई है। मशीन का उद्घाटन रविवार को क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने किया। वहीं, अस्पताल में विधायक का जन्मदिन भी मनाया गया। लैप्रोस्कोप मशीन लगने से अब अस्पताल से जुड़े दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों के रोगियों का भी समय पर उपचार हो सकेगा। मशीन के माध्यम से पेट में अंगों की जांच के लिए इस दूरबीन नुमा उपकरण का इस्तेमाल किया जाएगा। बिना चीर फाड़ के एक कट के माध्यम से सर्जरी होगी और उसकी रिकबरी भी समय पर हो सकेगी। उद्घाटन करते हुए विधायक डॉ. नैनवाल ने कहा कि इससे यहां आने वाले मरीजों को राहत मिलेगी। इस दौरान वहां सीएमओ डॉ. आरसी पंत, सीएमएस डॉ. संदीप दीक्षित, मोहन नेगी, विमल भट्ट, ललित मेहरा, कमला बिष्ट, उमेश पंत, दीप भगत, शंकर बुधोड़ी, बंशीधर मठपाल, कवींद्र सिंह कुवार्...