अल्मोड़ा, अगस्त 30 -- रानीखेत। लगातार बारिश के कारण सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। लाइफ लाइन मानी जाने वाली रानीखेत-अल्मोड़ा मोटर मार्ग भी अब कई स्थानों पर भूस्खलन की चपेट में है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर नैनी के पास जबरदस्त भू-स्खलन होने से सड़क का आधा हिस्सा ध्वस्त हो गया। क्वारब सड़क बदहाल होने के कारण हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल हो रहा है। अब तक यह सड़क काफी टिकाऊ मानी जाती थी, लेकिन इस बार भारी बारिश के कारण कई स्थानों पर राजमार्ग दरकने लगा है। नैनी के पास सड़क के नीचे दीवार ध्वस्त होने से सड़क के आधे हिस्से में दरारें और भूस्खलन होने लगा है। बारिश का सिलसिला थमा नहीं तो भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...