खगडि़या, सितम्बर 27 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि खगड़िया रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनें शुक्रवार को भी अपने निर्धारित समय से विलंब से चली। जिससे रेल यात्रियों को परेशान देखा गया। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 01665 रानीकमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन करीब साढ़े पांच घंटे देरी से चल रही थी। जबकि 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस करीब सवा घंटे देरी से पहंुची। वहीं 12554 डाउन न्यू दिल्ली-सहरसा वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन सवा घंटे विलंब से चली। वही 75251 सहरसा-समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन करीब साढ़े छह घंटे विलंब से चली। साथ ही 63308 डाउन समस्तीपुर-कटिहार मेमू ट्रेन करीब पौने घंटे देरी से पहंुची। इधर 63306 डाउन सोनपुर-कटिहार मेमू ट्रेन पौने घंटे देरी से पहंुची। वहीं अन्य कई ट्रेनें भी विलंब से चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...