खगडि़या, अगस्त 26 -- खगड़िया। निज प्रतिनधि खगड़िया रेलखंड पर सोमवार को कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से विलंब से चली। जिससे रेल यात्री परेशान रहे। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 01666 रानीकमलापति-अगरतला स्पेशल ट्रेन करीब सवा तीन घंटे देरी से चली। जबकि 12554 डाउन वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन करीब पौने तीन घंटे विलंब से पहंुची। वही 15708 डाउन अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस करीब सवा घंटे देरी से पहंुची। वही 28182 कटिहार-टाटानगर एक्सप्रेस करीब आधे घंटे देरी से पहंुची। साथ ही 63308 डाउन समस्तीपुर-कटिहार मेमू ट्रेन करीब ढाई घंटे विलंब से पहंुची। वही 05518 डाउन देवघर-सरायगढ़ स्पेशल ट्रेन करीब पौने घंटे देरी से चली। जबकि 73464 जमालपुर-खगड़िया डेमू ट्रेन करीब पौने घंटे देरी से पहंुची। इधर 63349 सहरसा-समस्तीपुर मेमू ट्रेन करीब डेढ़ घंटे विलंब से चली। वहीं ...