संभल, अगस्त 4 -- शहर के सेंट मेरी स्कूल की कक्षा 12 की छात्रा रानिया उस्मान ने कबड्डी के मैदान में अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। रानिया का चयन राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता की महिमा टीम में हुआ है। प्रतियोगिता 4 से 6 अगस्त के बीच आगरा में आयोजित की जाएगी। रानिया संभल निवासी इशरत उस्मान की पुत्री हैं और शुरू से ही खेलों के प्रति उत्साही रही हैं। उन्होंने 30 जुलाई को बहजोई स्थित मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय ट्रायल में शानदार प्रदर्शन करते हुए चयन प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने 2 अगस्त को मुरादाबाद में आयोजित मंडल स्तरीय ट्रायल में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। रानिया के राज्य स्तरीय टीम में चयन की खबर मिलते ही सेंट मेरी स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्य...