गढ़वा, दिसम्बर 24 -- कांडी, प्रतिनिधि। अंचल क्षेत्र में इन दिनों बालू माफियाओं का बोल बाला है। यहां सरकारी नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए अवैध बालू का बड़ा कारोबार फल-फूल रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार थाना क्षेत्र के राणाडीह में बड़े पैमाने पर अवैध बालू डंपिंग की गई है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त स्टॉक यार्ड में सरकारी बालू घाटों से बालू मंगाकर स्टॉक करना है लेकिन रात के अंधेरे में कोयल नदी से अवैध बालू खनन कर ट्रैक्टर के माध्यम से लाकर बालू स्टॉक किया गया है। यह पूरा खेल सरकारी नियमों को ताक पर रखकर खेला जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य मार्ग से सटे होने के बावजूद खनन विभाग की चुप्पी कई सवाल खड़ा कर रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि विभाग जानबूझकर इस अवैध बालू डंप की ओर से आंखें मूंदे बैठी है। उससे राजस्व का नुकसान हो रहा है...