काशीपुर, सितम्बर 1 -- काशीपुर, संवाददाता। विभिन्न मांगों को लेकर राधे हरि डिग्री कॉलेज में छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है। अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद छात्र नेता रिंकू बिष्ट हाथ में डिप चढ़ाए सीधे कॉलेज परिसर में धरनास्थल पर पहुंच गए। वहीं, छात्रों ने सोमवार को कॉलेज में तालाबंदी कर दी, हालांकि परीक्षा पूर्व की तरह जारी रही। मंगलवार रात से अनशन पर बैठे छात्र नेता रिंकू बिष्ट की तबीयत बिगड़ने पर शनिवार रात उन्हें जबरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद छात्र नेता आकाश चौहान और देव गुप्ता अनशन पर बैठ गए। सोमवार को सरकारी अस्पताल की टीम ने कॉलेज पहुंचकर दोनों छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, जिसमें देव गुप्ता की तबीयत खराब पाई गई। दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस प्रशासन ने उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी जगह अमन चौधरी ...