काशीपुर, दिसम्बर 18 -- काशीपुर, संवाददाता। राधे हरि डिग्री कॉलेज में गुरुवार को उस समय खलबली मच गई, जब छात्रसंघ अध्यक्ष परीक्षा प्रभारी के स्थानांतरण की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल लेकर साथियों संग कॉलेज की छत पर चढ़ गए। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वह आत्मदाह कर लेंगे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। करीब दो घंटे तक चले इस हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद कार्रवाई के आश्वासन पर छात्र शांत होकर नीचे उतरे। मामला गुरुवार सुबह बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा से जुड़ा है। बताया गया कि तीन छात्र-छात्राएं निर्धारित समय से कुछ देर से परीक्षा केंद्र पहुंचे थे, जिन्हें परीक्षा दिए बिना ही वापस लौटा दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर छात्रसंघ अध्यक्ष जतिन शर्मा अपने साथियों के साथ परीक्षा प्रभारी के पास पहु...