गढ़वा, अगस्त 10 -- श्री बंशीधर नगर, प्रतिनिधि। श्रीराधा वंशीधर जी की पावन भूमि श्रीबंशीधर नगर में रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार और श्रीराधा वंशीधर जी की जयघोष के बीच सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का श्रीगणेश हुआ। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अनुमंडल न्यायालय नगर ऊंटारी के एडीजे प्रथम संजय कुमार सिंह व न्यायिक दंडाधिकारी सह रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार नापित ने श्रीराधावंशीधर जी व श्रीमद्भागवत पूजन अर्चन के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर किया। रविवार से दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक तीर्थराज प्रयागराज से पधारे जगदगुरु रामानुजाचार्य श्री मुक्तिनाथ स्वामी जी महाराज के श्रीमुख से श्रीमद्भभागवत कथा पीयूष की रसधार बह रही है। वृंदावन की रासमंडली द्वारा रात्रि में 8 बजे से 11 बजे तक रासलीला का मंचन किया जा रहा है। कार्यक्रम के पूर्वार्द्ध में श्री बंशीधर मंदिर म...