रामगढ़, मार्च 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि भुरकुंडा रिवर साईड स्थित शास्त्री पार्क दुर्गा मंडप प्रांगण में पांच दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है। शनिवार को इसका शुभारंभ कलश जल यात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे की अगुवाई में सैकड़ों महिलाएं कलश के साथ सौंदा दोमुहान मंदिर होते दामोदर तट पर पहुंची। यहां श्रीधाम वृंदावन से आए आचार्य कुंजबिहारी शुक्ल ने अपने सहयोगी आचार्य सत्यप्रकाश, आचार्य मुकेश, आचार्य अश्विनी शुक्ला और आचार्य पंकज मिश्र के साथ गौरी-गणेश का आह्वान कर नद और प्रकृति की पूजा की। इसके बाद सभी कलशों में दामोदर नद का पवित्र जल भरा गया। आगे सिर पर आस्था का कलश सजाई महिलाओं की कतार प्रभु का गुणगान करते हुए दुर्गा मंडप प्रांण पहुंची, जहां विधि-विधान से सभी कलशों को स्थापित किया गया। इस दौरान पूरा रिवर साईड इलाका राधे-कृष्ण क...