हाथरस, दिसम्बर 25 -- सादाबाद संवाददाता। गुरुवार को मुरसान रोड स्थित राधे कृष्णा प्ले स्कूल में परंपरागत रूप से तुलसी पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्ने बच्चों ने तुलसी के पौधे पर पुष्प अर्पित किए और पूजा में सहभागिता करते हुए भारतीय संस्कृति एवं धार्मिक परंपराओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया।शिक्षकों ने बच्चों को तुलसी पूजन के धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तुलसी को पवित्र माना जाता है और यह स्वास्थ्य, शांति तथा सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। ऐसे आयोजन बच्चों में संस्कृति के प्रति जागरूकता और संरक्षण के भाव को मजबूत करते हैं।कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर अनूप चौधरी, रेनू, सोनम वर्मा, प्रेमवती, पूजा सहित सभी टीचर उपस्थित रहीं। सभी ने मिलकर तुलसी पूजन किया और बच्चों को भारतीय परंपराओं से जुड़े रहने क...