काशीपुर, नवम्बर 13 -- काशीपुर, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती के उपलक्ष्य में राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) की ओर से 'विकसित भारत के तहत उच्च शिक्षा में नवाचार' विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी आयोजित की गई। गुरुवार को बाजपुर रोड स्थित महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य प्रो. सुमिता श्रीवास्तव के स्वागत भाषण से हुआ। सह-संयोजक डॉ. रुचि कुलश्रेष्ठ ने संगोष्ठी के उद्देश्य तथा उच्च शिक्षा में गुणवत्ता और नवाचार के महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य प्रो. श्रीवास्तव ने कहा कि संस्थान अपने शैक्षणिक लक्ष्य को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप आगे बढ़ा रहा है। विशिष्ट अतिथि प्रो. योगराज सिंह ने कौशल आधारित शिक्षा और रोजगारोन्मुख अधिगम की आवश्यकता पर बल...