काशीपुर, मार्च 1 -- काशीपुर संवाददाता। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राओं को भीमताल तितली शोध संस्थान का भ्रमण कराया गया। जहां उन्होंने के तितलियों का महत्व जाना है। शनिवार को राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुमिता श्रीवास्तव के निर्देश पर जंतु विज्ञान विभाग के छात्र- छात्राओं को तितली शोध संस्थान (बटरफ्लाई रिसर्च सेंटर) भीमताल में शैक्षिक भ्रमण कराया गया। तितली शोध संस्थान में छात्र - छात्राओं ने प्रकृति में कीटो के महत्व को जाना। तितली शोध संस्थान के निदेशक पीटर स्मिटेक ने छात्र-छात्राओं को तितलियों की विभिन्न प्रजातियों, तितलियों की पारिस्थितिकी, संरचना और उनके आर्थिक महत्व के बारे में बताया। कॉलेज के कीट विज्ञान के प्राध्यापक डॉ. सचिन बोहरा ने छात्र-छात्राओं को कीट...