काशीपुर, सितम्बर 6 -- काशीपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय की सत्र 2025-26 में होने वाले अंतर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के लिए राधेहरि की महिला व पुरुष वॉलीबॉल टीम का चयन किया गया। शनिवार को राधेहरि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डा. सुदर्शन कुमार ने बताया कि कुविवि की अंतर महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारंभ होने वाली हैं। जिसके लिए अंतर महाविद्यालयी वॉलीबॉल महिला व पुरूष प्रतियोगिता के लिए महाविद्यालय में ट्रायल लिया गया। जिसमें दोनों टीमों का चयन कर लिया गया है। चयनकर्ता के रूप में डा. सुशील कुमार, शिवेन्द्र बिष्ट, मुकेश बिष्ट, रिंकू बिष्ट अन्य रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...