जौनपुर, फरवरी 19 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर के जंघई रोड पर मंडी समिति के पास स्थित भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय पर सोमवार शाम को बैठक का आयोजन किया गया। इसमें यूनियन के लोग व नगर सहित क्षेत्र के प्रबुद्धजन शामिल हुए। बैठक में हिन्दू इण्टर कॉलेज मुंगराबादशाहपुर में हुए फर्जीवाड़ा के संबंध में संघर्ष समिति का गठन हुआ। जिसमें पूर्व अपर महानिदेशक राधेश्याम पाण्डेय अध्यक्ष, महासचिव पूर्व नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्त राजू, चन्द्रशेखर शुक्ला विधिक सलाहकार व कोषाध्यक्ष संदीप केसरी को चुना गया। नवनियुक्त महासचिव ने इस लड़ाई को मंजिल तक पहुंचाने के लिए अभियान चलाकर जगह-जगह बैठक कर जागरूक करने का सुझाव दिया। भाकियू के प्रदेश सचिव राजनाथ यादव ने संघर्ष समिति व सयुक्त किसान मोर्चा के संयुक्त बैनर तले लड़ाई लड़ने...