गुड़गांव, सितम्बर 5 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गुरुग्राम पुलिस की जांच पूरी हो गई है। फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट मिलने के बाद सेक्टर-56 थाना पुलिस अगले सप्ताह कोर्ट में चार्जशीट पेश करेगी। पुलिस ने राधिका के पिता को ही हत्या करने का आरोपी माना है। पुलिस ने 150 पेज से ज्यादा की चार्जशीट तैयार की है। इसमें हत्यारोपी पिता का इरादा, मकसद और साक्ष्यों को शामिल किया गया है। सेक्टर-56 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि चार्जशीट तैयार है। फॉरेंसिक लैब से रिपोर्ट आना बाकी है। जल्द रिपोर्ट देने के लिए गुरुवार को लैब को पत्र लिखा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद कोर्ट में चार्जशीट को पेश करेंगे। उन्होंने बताया कि पिता दीपक यादव को ही आरोपी बनाया गया है। किसी अन्य को आरोपी नहीं बनाया गया ...