गुरुग्राम, जुलाई 12 -- टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या करने वाले पिता दीपक का कहना है कि उसने अकैडमी बंद नहीं करने की वजह से बेटी को मार डाला। वहीं, रील और म्यूजिक वीडियो को लेकर भी नाराजगी की चर्चा है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में म्यूजिक वीडियो में साथ दिखे इनामुल हक का नाम भी उछाला गया जिसके बाद उन्होंने सफाई दी है। इनामुल हक के साथ एक साल पहले टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव ने तीन मिनट का कारवा गाने को शूट किया था। इनामुल हक ने बताया कि वह फिलहाल विदेश में है और उनको राधिका के साथ जोड़ा जाना गलत है। वह उससे सिर्फ दो बार ही मिले हैं। तीन महीने पहले ज्वेलरी शूट को लेकर राधिका से उनकी बात हुई थी। इनामुल हक ने बातचीत में बताया कि कारवा गाने में उसके साथ किसी दूसरी महिला एक्टर को शूट करना था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। उसके बाद राधिका से सोश...