गुरुग्राम, जुलाई 11 -- टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के आरोप में जहां उसके पिता को गिरफ्तार किया गया है तो मां ने कुछ भी जानकारी होने से इनकार किया है। इस बीच राधिका के चाचा ने दावा किया है कि बेटी की हत्या के वक्त मां उसी मंजिल पर मौजूद थीं। राधिका की मां के रुख पर इसलिए भी सवाल उठ रहा है क्योंकि उन्होंने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराने से इनकार किया है। 25 साल की स्टेट लेवल टेनिस खिलाड़ी की हत्या गुरुग्राम के घर में उसके पिता ने कर दी थी। उस वक्त किचन में मां के लिए कुछ पका रही राधिका पर पिता ने पीछे से पांच गोलियां दागीं। इनमें से तीन ने राधिका को लगीं और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। पीटीआई से बातचीत में राधिका के चाचा कुलदीप यादव ने कहा कि उन्होंने पुलिस को बताया है कि राधिका की मां मंजू यादव घटना के वक्त उसी मंजिल पर थीं। ए...