गुरुग्राम, जुलाई 13 -- गुरुग्राम की 25 वर्षीय टेनिस प्लेयर राधिका यादव की उसके ही पिता के हाथों हुई हत्या के बाद, अब उसकी सबसे करीबी दोस्त हिमांशिका सिंह राजपूत ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। हिमांशिका के अनुसार, राधिका की जिंदगी कोर्ट पर जितनी आजाद दिखती थी, घर की चारदीवारी में उतनी ही घुटन और पाबंदियों से भरी थी। हिमांशिका ने राधिका यादव की हत्या को लेकर सोशल मीडिया पर हो रही लव जिहाद की चर्चा पर भी जवाब दिया है। राधिका की हत्या के दो दिन बाद, उसकी दस साल पुरानी दोस्त हिमांशिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 'राधिका यादव की सच्चाई' नाम के इस वीडियो में हिमांशिका ने दावा किया है कि राधिका के माता-पिता बेहद रूढ़िवादी थे और उस पर कड़ी पाबंदियां लगाते थे। उसे घर में घुटन होती थी। वह किसी से बात भी करती तो उसे ...