नई दिल्ली, जुलाई 14 -- गुरुग्राम में टेनिस प्लेयर राधिका यादव की हत्या पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। राधिका की उनके ही पिता दीपक यादव ने ही गोली मारकर हत्या कर दी थी। अनिरुद्धाचार्य महाराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रा​धिका मर्डर केस पर वीडियो शेयर कर कहा है कि इस मर्डर केस में किसकी गलती है? समाज तो पहले भी बात कर रहा था और आज भी कर रहा है। समाज की बातों में आकर अपने परिवार को मत खो देना।किसी के कहने पर प्रभावित मत हुआ करो अनिरुद्धाचार्य ने अपनी कथा के दौरान कहा कि हरियाणा की एक लड़की को उसके पिता ने गोली मार दी। टेनिस खिलाड़ी थी, अपनी अकैडमी खोली थी और बच्चों को टेनिस सिखाती थी। नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर जीती और अच्छा-खासा कमाती थी, लेकिन बाप ने मार दिया। जब बाप से पूछा कि क्यों मार दिया तो बोला कि जब म...